25 मई को खुलेंगे हेमकुंड के कपाट

सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट मुख्य ग्रंथी की पहली अरदास के साथ खोले जाएंगे। गुरुद्वारा कमेटी ने हेमकुंड गुरुद्वारे के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।गोविंदघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहेब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा की अध्यक्षता में ऋषिकेश में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कपाट 25 मई को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को गुरुद्वारे के कपाट बंद होंगे।

सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविन्दघाट से हेमकुंड तक के 21 किमी पैदल मार्ग में मात्र अटलाकोटी में ही कुछ ग्लेशियर दिख रहा है। इसके अलावा पूरा पैदल मार्ग ग्लेशियर और बर्फ विहीन है। इस बार मार्ग में अधिक टूट-फूट नहीं है बस कहीं कहीं पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट खोलने से पहले की तैयारियां गुरुद्वारा प्रबंधन ने शुरू कर दी हैं। इसके तहत गुरुद्वारा गोविंदघाट और जोशीमठ में रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लंगर के लिए आवश्यक खाद्य सामग्रियां भी संरक्षित की जा रही हैं। प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि यदि कपाट खुलने से पहले बर्फबारी होती है तो उसे हटाने के लिए 18 इंजीनियर सेना का दल सरदार इकबाल सिंह के नेतृत्व में मई माह में जाएगा और यात्रा शुरू होने से पहले मार्ग की बर्फ को हटा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *