अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं
अमेरिका ने बुधवार को कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश की कोशिशों को बल देने के लिए वह उसके और एनएसजी के सदस्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. इससे संकेत मिलता है कि ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत भी इस मुद्दे पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘अमेरिका चार बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत की पूर्ण सदस्यता का समर्थन करता है और हमारा मानना है कि भारत एनएसजी की सदस्यता के लिए तैयार है.’ प्रवक्ता 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की कोशिशों को लेकर ट्रंप प्रशासन के रख से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. बुश प्रशासन के समय से ही भारत और अमेरिका इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं. ओबामा प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद चीन के विरोध के कारण यह कार्य नहीं हो सका. विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘सदस्यता प्राप्त करने के भारत के प्रयासों को मजबूती देने के लिए हमने भारतीय समकक्षों और एनएसजी से जुड़े देशों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’