क्या राजनाथ होंगे यूपी के मुख्यमंत्री?
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे सवालों को ‘फालतू और अनावश्यक’ बताया. यह जवाब राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर तब दिया जब उनसे पूछा गया कि यूपी में सीएम पद की दावेदारी में उनका नाम काफी आ रहा है. बता दें कि 65 साल के सिंह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह यूपी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी में बीजेपी ने ऐतिसाहिक सफलता अर्जित की है जिसके बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. गुरुवार को पार्टी के चुने गए 325 विधायक (जिनमें गठबंधन पार्टियां भी शामिल हैं) अपने नए नेता को लेकर एक बैठक करने जा रहे हैं. बीजेपी ने कहा है कि पार्टी प्रमुख अमित शाह का फैसला अंतिम होगा. सीएम पद की उम्मीदवारी में सबसे ऊपर ये चेहरे हैं –
केशव प्रसाद मौर्य
मनोज सिन्हा
लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा
सिद्धार्थ नाथ सिंह