आजम ने कसा सीएम पर तंज
यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वह नमाज पढ़ना चाहेंगे?
आजम ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि नमाज सूर्य नमस्कार के समान है. समाजवादी पार्टी के महासचिव ने कहा कि वह (योगी आदित्यनाथ) यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मुस्लिमों की ओर से पढ़ी जाने वाली नमाज किस तरह से सूर्य नमस्कार के समान है. उन्होंने इस टिप्पणी के पीछे आदित्यनाथ की मंशा पर सवाल खड़े किए. आजम ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसी टिप्पणियां की होतीं तो उन्हें हथकड़ियां पहना दी गई होतीं.’ बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले बुधवार को लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान कहा था कि योग किसी जाति, धर्म, उम्र और लिंग का मोहताज नहीं है. असल में सूर्य नमस्कार में प्राणायाम की क्रियाएं और नमाज की मुद्राएं एक जैसी हैं.