लव जिहाद के आरोप में घर में घुसकर की बदतमीजी !
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड में किसी भी तरह से गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को शामिल नहीं करने और दबाव को न मानने का फरमान सुनाया है. मेरठ का एक मामला दूसरी कहानी कहता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक ‘लव जिहाद’ के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक जोड़े के साथ घर में घुसकर बदतमीजी की. उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वे यहीं पर नहीं रुके. पुलिस पर कार्रवाई का दबाव भी बनाया. मामला मेरठ के शास्त्री नगर इलाके का है. आरोपों के मुताबिक बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने यहां एक घर पर धावा बोला और जोड़े को जलील किया. इस दौरान जोड़े से उनका व पिता का नाम-पता बताने के लिए दबाव डाला गया. आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़े पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर भी दबाब बनाया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये ‘लव जिहाद’ का मामला है और जोड़ा अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखता है. वाहिनी के संभाग प्रभारी नागेंद्र प्रताप का आरोप है कि पकड़ा गया युवक, युवती का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था.