आखिर अवार्ड फंक्शन में आ ही गये आमिर खान
आमतौर पर किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नज़र न आने वाले आमिर ख़ान ने 16 साल बाद किसी अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत की. गायिका लता मंगेशकर, अभिनेत्री वैजयंती माला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करते हुए आमिर ने 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार को स्वीकार किया. आमिर को फ़िल्म ‘दंगल’ के लिए ये पुरुस्कार दिया गया और संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों उन्होनें ये अवॉर्ड लिया. इससे पहले आमिर ऑस्कर सेरेमनी में नज़र आए थे जब फ़िल्म ‘लगान’ के लिए वो एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में गए थे. बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव और बीते ज़माने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को भी सोमवार शाम हुए इस समारोह में सम्मानित किया गया. लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार हर साल दिए जाते हैं और इस बार ये इसलिए भी ख़ास थे क्योंकि ये लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में किया 75वां समारोह था.