यूपी में बनने वाला है रामायण म्यूजियम

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही अयोध्या में राम नाम की गूंज फिर तेज हो गई है. कई लम्बित पड़े प्राजेक्ट्स पर या तो काम शुरू हो गया है या फिर बातचीत. भाजपा के लिए एक ऐसा ही प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है रामायण म्यूजियम और रामायण सर्किट बनाने का, जिसे योगी ने सत्ता में आते ही हरी झंडी दे दी है. आज तक को वो खुफिया दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता लगता है की केंद्र की मोदी सरकार का अयोध्या में museum बनाने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. इन दस्तावेजों में वो पूरा प्लान कैद है, जो रामायण संग्रहालय की सूरत और स्वरूप कैसा होगा ये बताता है. इस मॉडल को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है. 25 ऐकड़ में बनने वाला ये संग्रहालय लगभग 154 करोड़ की लागत से बनेगा. यह सरयू नदी के तट पर होगा. खास बात यह है कि संग्रहालय विवादित राम जन्मभूमि मंदिर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर होगा. अभी तक के प्लान के मुताबिक सरकार चाहती है कि जिस तरह दिवाली के दिन राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे, उसी तरह 15 साल तक यूपी में सत्ता से अलग रही भाजपा भी सत्ता में लौटी. इसलिए इस संग्रहालय की नींव दीवाली की शाम को रखी जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *