वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी की सुपुत्री ने भूटान में जीता मैडल
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी की पुत्री राघवी जोशी को भूटान में सिल्वर मैडल मिला है। राघवी जोशी ने इससे पूर्व नेशनल में 2 गोल्ड जीते थे, ज्ञात हो कि कत्थक में भी राघवी जोशी मास्टर डिग्री कम आयु होने के कारण नहीं ले पायी थी, डांस में भी राघवी हमेशा प्रथम स्थान में आती रही है। अब राघवी जोशी ने अन्तर नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। कौमी गुलदस्ता परिवार राघवी जोशी को तहेदिल से मुबारकबाद देता है।