आपदा प्रभावितों से मिलेंगे प्रीतम सिंह
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार सुबह साढ़े दस बजे कोटद्वार पहुंचेंगे। बता दें कि चार अगस्त को आई आपदा से कोटद्वार क्षेत्र में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।