सत्ता पक्ष के विधायकों का इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं होगा: अजय भट्ट
हरिद्वार के विधायक यतीशवरानंद के शराब की दुकान को बंद कर ताला लगाने के मामले पर भाजपा हाईकमान ने नाराज़गी जताई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने खुद इस मामले का संज्ञान लेने का फैसला किया है. अजय भट्ट ने यतीश्वरानंद से नाराज़गी जताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों का इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं होगा.
अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा अब विपक्ष में नही है और विधायकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई मामला है तो सीएम के पास जाएं या संगठन के स्तर पर इसे सुलझां. इस मामले ने कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मौका दे दिया. कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस समय माफियाओँ का साथ दे रही है और इसीलिए वह कोर्ट भी गई है. उधर उनके विधायक यहां कानून अपने हाथ में ले रहे हैं, जो सही नहीं है.