कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है. मनमोहन सिंह की सरकार में अहम केंद्रीय मंत्री रहे जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अस्तित्व के गंभीर संकट से जूझ रही है. जयराम रमेश ने ये बात एक ताज़ा इंटरव्यू में कही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बेहद गंभीर संकट का का सामना कर रही है.

पार्टी पर चुनावी राजनीति का नहींबल्कि अस्तित्व का संकट हैजयराम रमेश

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, ‘’कांग्रेस पार्टी ने 1996 से 2004 तक सत्ता से बाहर रहने के दौरान चुनावी राजनीति में संकट का सामना किया. इससे पहले 1977 में इमरजेंसी के बाद मिली हार भी कांग्रेस की चुनावी राजनीति के लिए संकट का दौर था, लेकिन अभी कांग्रेस जिस संकट से जूझ रही है वो चुनावी राजनीति का नहीं, बल्कि अस्तित्व का संकट है. पार्टी वाकई गहरे संकट में है.’’

हमारा मुकाबला नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हैजयराम रमेश

जयराम रमेश के मुताबिक, कांग्रेस का ये सोचना गलत होगा कि राज्यों में बीजेपी की सरकारों को सिर्फ एंटीइनकम्बेंसी की बदौलत हराया जा सकता है.  पीटीआई के मुताबिक जयराम रमेश ने इंटरव्यू में कहा, ‘’हमें समझना होगा कि हमारा मुकाबला नरेंद्र मोदी और अमित शाह से है, जो बिलकुल अलग ढंग से सोचते और काम करते हैं. अगर हमने अपने रुख में लचीलापन नहीं रखा, तो सच ये है कि हम जल्द ही अप्रासंगिक हो जाएंगे. पुराने नारे, फॉर्मूले और मंत्र अब काम नहीं करेंगे. भारत बदल चुका है, कांग्रेस पार्टी को भी बदलना होगा. अगर 2019 में मोदी को कड़ी टक्कर देनी है, तो कांग्रेस पार्टी के सभी लोगों को मिलकर ताकत लगानी होगी.’’

सल्तनत चली गईफिर भी सुल्तानों की तरह की बर्ताव करते हैं हमजयराम रमेश

जयराम रमेश ने कुछ ऐसी बातें भी कही हैं, जिन्हें कांग्रेस आलाकमान से उनकी नाराज़गी या निराशा के तौर पर भी लिया जा सकता है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा है, ‘’सल्तनत चली गई, लेकिन हम अब भी सुल्तानों की तरह की बर्ताव करते हैं. हमें सिर्फ अपने सोचने और काम करने के तरीके बदलने होंगे, बल्कि लोगों के साथ संवाद रखने और खुद को उनके सामने प्रोजेक्ट करने के तौरतरीकों को भी पूरी तरह बदलना होगा.’’

सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

जयराम रमेश के इस इंटरव्यू ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला करने का एक और मौका दे दिया है, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है, ‘’कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं है. वो एक विदेशी नेतृत्व की गिरफ्त में फंसी हुई है. जयराम रमेश को चाहिए कि वो कांग्रेस के भीतर मौजूद स्वदेशी नेताओं को एकजुट करके पार्टी को नया नेतृत्व देने की कोशिश करें.’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *