डबल मर्डर से गुस्साई भीड़ ने महिला दारोगा को पीटा
उत्तराखंड में डबल मर्डर से उग्र हुई भीड़ ने महिला दोरोगा को पीट दिया। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने कोतवाली को आग के हवाले करने की कोशिश की। सोमवार को रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में हुए दोहरे हत्या कांड में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कोतवाली पर ही हमला बोल दिया। इतना ही नहीं भीड़ को काबू करने पहुंची महिला दारोगा को भी पीट डाला। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।