पद्मावती के गेटअप को कैरी करना मुश्किल था: दीपिका
जब से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर आया है, दर्शक फिल्म देखने के लिए उतावले हो गए हैं. कहा जा रहा है कि 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है. ट्रेलर देखने के बाद हर तरफ ही दीपिका की खूबसूरती की बातें हो रही हैं और उनके खूबसूरत लहंगे, गहनों और नेचुरल मेकअप लुक को खूब सराहा जा रहा है. यूट्यूब पर दीपिका जैसा लुक पाने के लिए कई ट्यूटोरियल वीडियोज भी आ गई हैं.
लेकिन दीपिका के लिए ये लुक पाना आसान नहीं था और इसे परफ़ेक्ट बनाने के लिए उन्होनें अच्छी- खासी मेहनत की है. दरअसल फिल्म के सेट्स पर दीपिका को 35 किलो के कॉस्ट्यूम्स पहनकर रहना पड़ता था और दीपिका के लिए जितना मुश्किल यह रोल निभाना था उतना ही मुश्किल पद्मावती के गेटअप को कैरी करना भी था.