असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया

जम्मू कश्मीर में सुंजवां सैन्य शिविर के बाद सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले की घटना पर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी-पीडीपी वाले दोनों बैठकर मलाई खा रहे हैं. कब तक ड्रामा करते रहेंगे ये लोग. ये इनकी नाकामी है. अब ये सोचना है कि इन चीजों की जिम्मेदारी किसकी होगी.’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘7 में से 5 जो मारे गए वह कश्मीरी मुसलमाना थे. अब इसपर कुछ क्यों नहीं बोला जा रहा है. इससे सबक हासिलक करना पड़ेगा उन लोगों को जो मुसलमानों की वफादारी पे शक रते हैं. जो उनको आज भी पाकिस्तानी कह रहे हैं. हम तो जान दे रहे हैं.’

सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में पिछले 24 घंटों से छिपे आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक हमला शुरू किया है, पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि मारा गया आतंकवादी किस समूह से संबद्ध था, सुरक्षा बलों का मानना है कि निर्माणाधीन इमारत में एक और आतंकवादी अभी भी छुपा हुआ है और ऐसे में अभियान जारी है,
सीआरपीएफ के एक शिविर पर सोमवार को आतंकवादियों के हमले के प्रयास के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, रात भर शांति के बाद यह मुठभेड़ आज सुबह फिर शुरू हुई, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसपी पाणि ने यहां बताया कि आतंकवादियों के सफाये का अभियान अंतिम चरण में है और जल्द ही इसके समाप्त हो जाने की संभावना है, मुठभेड़ स्थल के नजदीक पाणि ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम उसे सीमित रखने में सफल हुये हैं,’ आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर आईजीपी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि उनकी संख्या दो है लेकिन इसकी पुष्टि अभियान की समाप्ति के बाद ही हो सकेगी,’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *