5 दिन में 500 से अधिक बे गुनाह बच्चों की मौत फिर भी पूरी दुनिया खामोश? : अब्दुल हमीद
विश्व मानवधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश) अब्दुल हमीद जी ने बताया क्या हमारे अन्दर इंसानियत मर चुकी है? क्या हम लोगो को हक है खुद को इन्सान कहलाने का?
अब्दुल हमीद ने कहा आखिर क्यों है पूरी दुनिया खामोश पांच दिन में 500 से भी ज्यादा मासूम और बेगुनाह बच्चों को बड़ी ही बे रहमी से कत्ल कर दिया है और सारी दुनिया चुप्पी साधे हुये है इन दिनों रूस और इजराइल की ओर से सीरिया के ऊपर गोली बारी और बम बारी हो रही है जिसमे बेगुनाह नागरिक और मासूम बच्चों को रुसी सैनिक बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर रहे हैं और अफसोस की बात तो ये है कि सारी दुनिया चुपचाप तमाशा देख रही है कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं, कभी कश्मीर पर हमला, कभी फिलस्तीन पर हमला, कभी म्यांमार पर हमला, सारी दुनिया एक समुदाय के लिये क्यों चुप्पी साध लेती है जब की संयुक्त राष्ट्र को और सारी दुनिया को मानवधिकार के हो रहे हनन को रोकने के लिये आगे आना चाहिये, मासूम लोगो और बेगुनाह लोगों को कत्ल होते देख कर इन्सान चुपचाप रह सकता है? विश्व मानवधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद जी ने बताया जब हम इन्सान है तो इंसानियत भी तो होना चाहिये और पूरी दुनिया के इन्सानो से मोहब्बत भी होना चाहिये सारी दुनिया हमारी है और हम सारी दुनिया के है कही भी इंसानियत का कत्ल होगा तो हम चुप चाप नही बैठेंगे! विश्व मानवधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने कहा कि मैं आखिरी सांस तक मानव अधिकार के हनन को रोकने का काम पूरी दुनिया में करता रहूंगा! उसके लिये मुझे अपनी जिन्दगी की भी परवाह नहीं! इस मामले को लेकर विश्व मानवधिकार सयुक्त राष्ट्र को भी लेटर लिखूंगा!