राष्ट्रीय

मौ0 असलम खतौलवी को इज्लास-ए-आम में किया सम्मानित

इज्लास-ए-आम में पहुंचे देश भर के उलेमा
मदरसा जामियातुस्सलाम-अल-इस्लामिया द्वारा माह-ए-रमज़ान और फ़ज़ीलत-ए-दस्तार विषयक एक जलसे का आयोजन संयोजक मुफ्ती रईस अहमद द्वारा आज़ाद कालोनी निकट आई0एस0बी0टी में किया गया। जिसकी सदारत शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद क़ासमी तथा निज़ामत मौलाना अब्दुल मन्नान ने की तथा मुख्य अतिथि दिल्ली के मौलाना डा0 उमैर इलियासी (अध्यक्ष) आल इण्डिया इमाम आर्गेनाईज़ेशन एवं पंजाब के नायब शाही इमाम उस्मान अहरारी लुधियाना, मौलाना निसार, मौलाना मुहम्मद आमिर, मौलाना मुहम्मद मन्नान ने प्रमुख वक्ताओ के रूप में आयोजन में प्रतिभाग किया। मौलाना डा. उमैर इलियासी ने कहा कि रमज़ान दुनियावी भाग-दौड़ और खुदगर्जी भरी जिंदगी के बीच इंसान को अपने अंदर झांकने और खुद को अल्लाह की राह पर ले जाने की प्रेरणा देता है। इमाम उस्मानी अहरारी ने कहा कि इस्लाम की पंाच बुनियादों में रोजा भी शामिल है और इस पर अमल के लिए ही अल्लाह ने रमज़ान का महीना मुकर्रर किया है।
इस मौके पर एडवोकेट मौ0 असलम खां (खतौलवी) को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मौलाना मौहम्मद उस्मान लुधियानवी, मौलाना कारी अब्दुल कादिर, शेखुल हदीस मजाहिरउलुम, मौलाना गुलशेर, मुफ्ती खुशनूद, लतीफ चैधरी, एडवोकेट मौ0 असलम खां, मौलाना इंतजार, कारी अहसान, अब्दुल रहमान, सलीम शाह, हाफिज शाह नजर, मुफ्ती ताहिर हुसैन, मौलाना बिलाल, हाजी इकबाल, उजेर चैधरी, मास्टर अब्दुल सत्तार, राव अब्दुल रहमान, आज़ाद अली, नुसरत खा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *