आखिर अपनी ही पार्टी पर क्यों भड़कीं भाजपा सांसद

बहराइच: (यूपी) से भाजपा सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले के बोल पार्टी के बिल्कुल उलट हो गए हैं जब उनसे अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक एक्ट के खिलाफ हो रहे सवर्णों के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया तो वो अपनी ही पार्टी के नेताओं मंत्रियों पर बरस पड़ीं. फुले ने कहा, हमारी सरकार संविधान लागू नहीं कर रही है.

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरक्षण वाले बयान के बहाने अपनी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. फुले ने कहा, श्सवर्ण समाज एससी एसटी एक्ट को लेकर षड़यंत्र की वजह से सड़क पर उतर रहा है. इस एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के संशोधन को उलटते हुए हमारी सरकार ने लोकसभा में बिल पास कर इसकी पुरानी स्थिति को बहाल किया. लेकिन उसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला. इसे डालना चाहिए था. ताकि इसे लेकर कोई कोर्ट न जा सके. एक तरफ सरकार ने इसे पास करवाया और दूसरी तरफ इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला. उनकी रणनीति ये थी कि बहुजन समाज को खुश भी कर दो और कोर्ट जाने का रास्ता भी छोड़ दो. जिन लोगों ने ऐसी साजिश की है उन्होंने ही कुछ लोगों को सड़क पर उतार दिया कि तुम जाकर हल्ला बोलो, विरोध करो, मुझे लगता है कि कहीं न कहीं बहुजन समाज साजिश का शिकार हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *