लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभुलाल बहुगुणा हुए सक्रिय
प्रभुलाल बहुगुणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया मंथन
(नुसरत खान की रिपोर्ट): आज दिनांक 23 सितम्बर 2018 को रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा के निवास पर क्षेत्र के सभी गण मान्य एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। इस पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिये। श्री बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा को घेरने के लिए अनेक मुद्दे हैं जिसको लेकर कांग्रेस जन-जन तक जायेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने काले धन को वापस लाकर 15-15 लाख खाते में डालने का जो झूठा वायदा किया था और प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि नोटबंदी से लोगों को जो नुकसान हुआ है उससे देश की जनता में रोष है। बेरोजगारी का आलम यह है कि रोजगार छीनकर बेरोजगार बनाया जा रहा है। कालेधन पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में मंहगाई सीमित थी। यूपीए ने देश की जनता को शिक्षा का अधिकार दिया, सूचना का अधिकार दिया, खाद्य का अधिकार दिया, लेकिन भाजपा इसको भी खत्म करना चाहती है। जीएसटी से लोगों को व्यापार करने में कठिनाइओं को सामना करना पड़ रहा है, जनता त्राहि माम, त्राहिम माम कर रही है और नेता व अधिकारी मौज कर रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता डाॅ. आरपी रतूड़ी, गुरदयाल सिंह, बिरेन्द्र नेगी, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतेंद्र पंवार, राकेश भट्ट, ब्लाॅक अध्यक्ष विजय प्रताप मल्ला, विजय गुप्ता, गुलशेर मियां, बसंत पंत, नुसरत खान, शेरसिंह गड़िया, सन्तन सिंह, इलियास अंसारी, निहाल सिंह, बृहमोहन चैहान आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।