Uncategorized

मोहल्ला अस्सी निकली ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आगे

दीवाली की रोशनी में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों और समीक्षकों से वो प्यार नहीं मिला जिसकी कि उसे उम्मीद थी वहीं दूसरी तरफ हाल ही में रिलीज हुई  मोहल्ला अस्सी को अच्छा रिस्पांस मिला है। आपको यहां बतलाते चलें कि पहले यह समझा जा रहा था कि ठग्स के खिलाफ कोई साजिश रची गई है, जिसके कारण इसे दोयम दर्जे पर रखा जा रहा है, लेकिन फिल्म देखने वालों की राय भी अब यह है कि सच में फिल्म तो खराब ही निकली। इस तरह एक तरफ बहुत से लोग इसे बेहद बकवास फिल्म बता रहे हैं तो दूसरी तरफ हमारे सामने ही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इसे बेहतरीन फिल्म बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बहरहाल बॉक्स ऑफिस में तो इस फिल्म को वो सफलता हासिल नहीं हो सकी है जिसकी कि उम्मीद जताई जा रही थी। इसके बजाय सनी देओल की फिल्म ष्मोहल्ला अस्सीष् को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉंस मिलता दिखा है। गौरतलब है कि सनी देओल की इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ ही साक्षी तंवरए रवि किशनए सौरभ शुक्ला और सीमा आज़मी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी कहें या खूबी कि यह गाली गलौज से भरी है और इसी कारण इसके रिलीज होने में खासी दिक्कतें हुई हैं। आपको बतला दें कि यह फिल्म 2015 में बनकर तैयार हो गई थीए लेकिन तब सेंसर बोर्ड के निदेशक पहलाज निहलानी ने फिल्म के तमाम शॉट्स पर कट लगा दिए थेए जिस कारण इस फिल्म के निर्माताओं ने इसे रिलीज करने का इरादा ही छोड़ दिया था। बहरहाल महज 22 करोड़ में बनी फिल्म मोहल्ला अस्सी रिलीज हुई और पहले ही दिन उसने 7 करोड़ रुपए की कमाई भी कर लीए जबकि दिवाली में रिलीज हुई ठग्स करीब 300 करोड़ में बनी और इसने करीब 180 करोड़ की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *