UP विधान परिषद चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन,12 सीटों के लिए 28 जनवरी को होगी वोटिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उच्च सदन के विधायकों के चुनाव के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी. जबकि 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. जिन कुल 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है उसमें भाजपा के 3, सपा के 6 और बसपा के 2 विधायक शामिल हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट पिछले एक साल से खाली चल रही थी, क्योंकि वो विधायक बने थे बसपा से, लेकिन इसके बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
भाजपा के इन 3 विधायकों का कार्यकाल हो रहा खत्म
1. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
2. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
3. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
सपा के इन 6 विधायकों का खत्म हो रहा कार्यकाल
1. परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन
2. आशु मलिक
3. रमेश यादव
4. रामजतन राजभर
5. वीरेंद्र सिंह
6. साहब सिंह सैनी
बसपा के ये दो विधायक हैं शामिल
1. धर्मवीर सिंह अशोक
2. प्रदीप कुमार जाटव
इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की 12वीं सीट खाली हो रही है. सिद्दीकी ने बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी. इसलिए उनकी सदस्यता चली गयी थी और सीट खाली हो गयी थी. 12 सीटों पर होने वाला चुनाव दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें विधायक ही वोट देंगे. ऐसे में जिस पार्टी के पास जितने विधायक होंगे उतने ही परिषद सदस्य वो पार्टी जिता पाएगी. विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा 10 सीटों पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. एक सीट सपा भी जीत लेगी, लेकिन बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. 1 सीट ऐसी होगी जिस पर राजनीतिक जोड़तोड़ देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी पार्टियों के पास अपने विधायक जिताने के बाद सरप्लस वोट बचेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 12वां विधायक किस पार्टी का चुना जाता है. विधान परिषद के लिए चुने गए विधायकों का कार्यकाल 6 साल का होता है.