मोदी सरकार में असम के विकास के लिए दिए गए 3 लाख करोड़ रूपयेः जेपी नड्डा

गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को सिल्चर पहुंचे. नड्डा ने असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज इस विजय संकल्प रैली में मुझे आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने विजय संकल्प रैली की शुरुआत बराक वैली से की है, जहां भाजपा की नींव है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2016 में यहां सरकार बनी और फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा उपचुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो या पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को समर्थन दिया है.

नड्डा ने कहा असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है.भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने दिया. गोपीनाथ बोरदोलोई जी को भारत रत्न से सम्मानित अटल जी की सरकार ने किया था. भाजपा प्रमुख ने कहा कि यूपीए की सरकार में असम के विकास के लिए सिर्फ 50,000 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार में असम के विकास के लिए तीन लाख करोड़ रुपये दिए गए. जेपी नड्डा ने कहा मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी जी की सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक AIIMS दे पाया. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *