कर्नाटक विधान परिषद: कांग्रेस MLC पर सदन में पाॅर्न देखने का आरोप
कर्नाटक में कांग्रेस विधान परिषद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एक वीडियो क्लिप के जरिये कांग्रेस विधान परिषद के सदस्य प्रकाश राठौड़ पर अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया गया है कि विधान परिषद में वह अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देख रहे थे। जिसके बाद से ही बीजेपी द्वारा कांग्रेस नेता के इस कदम को सदन की गरिमा के खिलाफ बताते हुए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
हालांकि प्रकाश राठौड़ की तरफ से सफाई ये दी गई कि वो उस वक्त इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे थे बल्कि फोन पर अवांछित मैसेज को हटा रहे थे। दरअसल, कर्नाटक के कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें सदन में वो अपने मोबाइल फोन की स्टोरेज खाली करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक क्लिप में उनके फोन पर कुछ अश्लील क्लिप देखी गई। लेकिन राठौड़ ने उस क्लिप पर क्लिक नहीं किया। लेकिन एक स्थानीय चैनल पर कांग्रेस नेता का वीडियो टेलिकास्ट हो गया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।