पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है: अमरिन्दर सिंह
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई चेहरा नहीं है और यहां अगली सरकार बनाने की उसकी महत्वाकांक्षा कभी न पूरा होने वाला सपना है। सिंह ने यह भी कहा कि आप पंजाब में बाहरी है और जब तक वह राज्य की जमीनी हकीकत से कटी रहेगी, तब तक उसका हाल ऐसा ही रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब में विधानसभा चुनाव में एक केवल एक साल बचा है लेकिन आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के अभियान तक के लिये चेहरा नहीं ढूंढ पाई है और चुनाव के लिये दिल्ली से ऐसे लोगों को ला रही है जिनका पंजाब से कोई वास्ता नहीं है। अब वे दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिये ऐसे व्यक्ति को लेकर आएंगे जो पंजाब का गौरव होगा। सिंह ने यहां एक बयान में कहा, राज्य में शासन करने की आप की मंशा एक ऐसे सपने की तरह है जो कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि पंजाब में पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है।