लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग
उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर लखनऊ में गोली चलाई गई है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर थी। लेकिन कुछ देर पहले ही उन्हें अस्पताल से भी लेकर जाया जा चुका है। इन सबके बीच इस मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है।
दरअसल, पुलिस ने दावा किया है कि सांसद के बेटे के कहने पर ही उसके साले ने गोली चलाई थी। फिलहाल बेटे के साले को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सांसद पुत्र ने खुद के ऊपर गोली क्यों चलाई? आपको बता दें कि सांसद के बेटे ने लव मैरिज किया था। उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहा था।