योगी सरकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवालः मायावती
यूपी रिपोर्ट। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हाथरस कांड में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को धमकाने का मामला बेहद गंभीर है। यह राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े करता है। उन्होंने कहा कि लोगों में यह आम धारणा है कि यूपी में अपराधियों का राज है और न्याय पाना बेहद कठिन, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दरअसल, हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर हाथरस कांड के गवाहों को धमकाने की जांच का आदेश दिया है।