यूपीः चार दिन के दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी ब्यूरो रिपोर्टः चार दिन के दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ। यात्रा के पहले दिन यानी 27 को मुख्यमंत्री योगी प्राणी उद्यान का लोकार्पण करेंगे और अंतिम दिन 29 को होली के मौके पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होंगे। 30 मार्च को वापस जाएंगे। शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सीएम योगी सीधे 7डी थिएटर जाएंगे। वहां उसका उद्घाटन करने के बाद प्राणी उद्यान की टीम उन्हें थिएटर में ही तीन मिनट की वन्य जीवों पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाएगी। इसके बाद प्राणी उद्यान के बाईं तरफ पहले बाड़े के सामने सीएम मौलश्री का पौधा रोपेंगे।

पौधरोपण के बाद सीएम गोल्फ कार्ट से पूरे प्राणी उद्यान का नजारा लेंगे। साथ में प्राणी उद्यान की टीम भी रहेगी। उन्हें पूरे चिड़ियाघर के अंदर के बारे में विस्तारपूर्वक बताएगी। बब्बर शेर के बाड़े के पास गोल्फ कार्ट में ठहरने का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा सभी बाड़ों के बाहर जू कीपर तैनात रहेंगे। बाड़ों के सामने जाने पर सीएम को जू कीपर भी वन्य जीवों को बारे में जानकारी देंगे। घूमने के बाद सीएम मंच पर जाएंगे। वहां उनका संबोधन होगा। मंच पर उनके अलावा वन मंत्री दारा सिंह चौहान और वन राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ में प्रशासन, पुलिस वन, प्राणी विभाग के 27 अधिकारी भी होंगे। बृहस्पतिवार को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पवन कुमार शर्मा, मथुरा के मुख्य वन संरक्षक एनके जानू, एसजेडए नीरज कुमार के साथ कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के विजयेंद्र पांडियन के साथ प्राणि उद्यान, वन और उप्र राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के साथ चिड़ियाघर के अंदर घूमकर निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्राणी उद्यान के अंदर बने कैफेटेरिया, फूड कोर्ट और अन्य दुकानों का भी उद्घाटन करेंगे। चिड़ियाघर भ्रमण के बाद इस कार्यक्रम को रखा गया है। इसकी तैयारियां भी की गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *