Big Breaking: योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज में की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद पहुंचने के उपरांत आज दूसरे दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाएं तथा लोगों को संक्रमण से बचने के तमाम तरीकों के भी विषय में बताते रहे।
आगामी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुचारू रूप से चुनाव कराएं| यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसे दंडित भी किया जाए। जयंत नारलीकर, एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम के विजेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी, प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉ गणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे, सहित अन्य डॉक्टर और सदर सांसद रवि किशन, विधायक संगीता यादव तथा सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एसपीनार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ,सीओ चौरीचौरा जगत नारायण कनौजिया, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रहे शामिल।