कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की स्थिति को लेकर मायावती ने जताई चिंता
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने देश में जारी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर शनिवार को चिंता जताते हुए कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में जो स्थिति है वह काफी भयावह है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कोरोना वायरस के घातक प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण की जो स्थिति है वह काफी भयावह है। इसपर भी टीके की दूसरी खुराक तो और भी कम लोगों को लग पाई है जो बेहद गंभीर एवं चिन्ताजनक स्थिति को दिखाती है।” प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा की यही मांग है कि केन्द्र और सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।