दिल्ली: जून में 34212 लोगों ने रोजगार बाजार पर खुद को किया रजिस्टर्ड

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौकरी पाने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. पिछले महीने में रोज एक हजार से ज्यादा लोगों ने दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड कराया है. इन लोगों को नौकरी की बहुत जरूरत थी. इसलिए इन लोगों ने खुद को रजिस्टर्ड किया. जानकारी के मुताबिक, इसी महीने करीब साढ़े 9 हजार से ज्यादा वैकेंसी भी पोस्ट की गई हैं. पिछले साल अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी की तलाश करने वाले और नौकरी देने वाले दोनों के लिए एक जॉब पोर्टल (Job Portal) jobs.delhi.gov.in लॉन्च किया था. तब दिल्ली सरकार ने इस पोर्टल को सरकार ने रोजगार बाजार नाम दिया था. सरकार का कहना था कि जिन्हें नौकरी की तलाश है वे इस पोर्टल पर आकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं. ऐसे में पिछले साल कई हजार लोगों को jobs.delhi.gov.in की वजह से नौकरी मिली थी. अरविंद केजरीवाल सरकार ने खुद इसका ऐलान किया था.

रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ जून महीने में ही रोज़गार बाजार पर रोज एक हजार लोगों ने नौकरी के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया. इस दौरान 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं. वहीं, केजरीवाल सरकार का कहना है कि अनलॉक प्रक्रिया के दौरान रोजगार बाजार दिल्ली के बेरोजगारों के लिए लाइफलाइन बन गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, जून में दिल्ली में कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां पोस्ट की गईं. साथ ही नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच में हर दिन 2,500 बार वॉट्सऐप, फोन कॉल और सीधे आवेदन के माध्यम से संपर्क हुआ है. दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच कुल मिलाकर 75,000 बार संपर्क हुआ है. वही, रोजगार बाजार पर फुल टाइम जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम और वर्क फ्रॉम होम नौकरी की सुविधा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *