UK Breaking News: 3 बजे होगी विधायक दल की बैठक, बातचीत के बाद आगे का निर्णय होगा: तोमर

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत के बाद अब धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा विधायकों से बातचीत के लिए देहरादून पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे और उनके मशवरे के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अब संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *