यूपी : तब्लीगी जमात मामले में सरकारी वकीलों पर गाज!
तब्लीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों की रिहाई के मामले में हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद शासन स्तर से महाधिवक्ता कार्यालय के कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने की चर्चा है। शनिवार को वकीलों में इस बात की बड़े जोरों पर चर्चा रही कि हाईकोर्ट में एलआर (विधि परामर्शी, प्रमुख सचिव न्याय) को तलब किए जाने के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कोर्ट की नाराजगी को देखते हुए सरकारी पैनल से संबंधित चार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें दो अपर महाधिवक्ता स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
चर्चा यह भी रही कि कुछ लोगों से इस्तीफे लिए गए हैं। हालांकि इन चर्चाओं की आधिकारिक स्तर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से पूछा था। मगर प्रमुख सचिव का कहना है कि उनके पास न तो ऐसा कोई प्रस्ताव आया है और न ही ऐसी कोई जानकारी मिली है। गौरतलब है कि गत दिनों तब्लीगी जमात से जुड़े कुछ विदेशी नागरिकों की रिहाई को लेकर दाखिल एक याचिका में कोर्ट ने आदेश का पालन न होने पर पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियों को तलब किया था।