यूपी विस चुनाव 2022: कांग्रेस का फोकस गांवों की तरफ, बुंदेलखंड से शुरू किया अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के साथ सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बार सूबे में पैर जमाने के लिए कांग्रेस ने गांव गुरवों में अपनी पैठ बनानी शुरू की है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जो प्लान बनाया है उसके तहत पार्टी पदाधिकारियों को गावों की खाक छाननी पड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लगातार अपने नेताओं को कस रहे हैं. बुंदेलखंड में किसान कांग्रेस इस अभियान में कुछ इस तरह से जुटी है कि गांव में रहकर कमियों के खुलासे कर रोज न सिर्फ सरकार पर सवाल उठा रही है, बल्कि अधिकारियों को भी घेर रही है.

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस इन दिनों बुंदेलखंड के गांवों में डेरा जमाकर किसानों को जुटा रही है. इस दौरान गांव की कई समस्याओं को उठाकर आंदोलन भी कर रही है. इसी अभियान को लेकर बुंदेलखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार झांसी के कटेरा क्षेत्र के एक ऐसे गांव पहुंच गए जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली ही नहीं पहुंची. वहां किसान कांग्रेस ने पंचायत का आयोजन किया तो लोगों ने घेरकर बिजली दिलाने की गुहार लगानी शुरू कर दी. इस गांव की आबादी लगभग 300 की है, लेकिन यहां लालटेन और दियों की रोशनी में ही जिंदगी कट रही है. किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि हमने हर गांव में लाइट पहुंचा दी है, लेकिन पुरैना जैसे अभी दर्जनों गांव हैं जहां के लोग बिजली की रोशनी को तरस रहे हैं. लाइट के अभाव में यहां के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. किसान सिंचाई नहीं कर सकते. सरकारी योजनाएं इस गांव में दम तोड़ चुकीं हैं और यहां के लोग अभी तक आजादी का अहसास ही नहीं कर पा रहे हैं. यहां कांग्रेस लगातार अपनी जमीनी पैठ बनाने के लिए इसतरह के मामले उठा रही है. किसान कांग्रेस बुंदेलखंड के करीब 80 गांव में जाकर चौपाल और रात्रि विश्राम कार्यक्रम कर चुकी है. गांव की समस्याओं को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन और घेराव कर अफसरों की नींद तो उड़ा ही रही है साथ ही गांव में कांग्रेस का नाम और नीतियां लोगों को रटा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *