उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला : महंगाई भत्ता 11% बढ़ाने पर मुहर

देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर चल रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जाने की संभावना है. यह बैठक अभी जा रही है लेकिन बड़ी खबर यह आई है कि कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ते में 11% की वृद्धि पर मुहर लग चुकी है. मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चल रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, उद्योग और शिक्षा आदि विभागों से संबंधित कई मामलों पर चर्चा और फैसले होने हैं.

किन योजनाओं पर हो सकता है फैसला?
सबसे अहम मामला इस बैठक में वन निगम में स्केलर संवर्ग अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक उप समिति बनी थी, जो अपनी रिपोर्ट तैयार कैबिनेट के सामने रख सकती है और कैबिनेट इस मामले में फैसला आज की बैठक में ले सकती है. इसके अलावा, खबरों की मानें तो कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड योजना में संशोधन और उद्यानों को लीज़ पर दिए जाने जैसे मुद्दों पर भी कोई फैसला संभव है. इधर, उपनल कर्मचारी लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन समेत कई मांगें कर रहे हैं. इनके मामले के लिए भी एक समिति बनी थी, हालांकि इस समिति को रिपोर्ट को कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को सीएम धामी ने एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्डधारक मरीज़ों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कार्ड मुफ्त बनाए जाने और तय अस्पतालों में एक हफ्ते में इलाज के क्लेम निपटाए जाने की बात कही थी. इस योजना में किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज मुफ्त करने और प्रदेश के सभी परिवारों को योजना से जोड़ने की बात भी कही थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *