उत्तराखण्ड के CM धामी ने किया बड़ा ऐलान, आपदा प्रभावितों को अब ज़्यादा रकम

देहरादून: उत्तराखंड में अतिवृष्टि के कारण आपदा के हालात और राहत कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो मीटिंग की, उसमें सबसे खास बात यही रही कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत के लिए आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की गई. इस फैसले के बाद प्रभावितों के लिए अब आर्थिक मदद 3800 रुपये की जगह 5000 रुपये हो जाएगी और आपदा में क्षतिग्रस्त मकान के लिए मदद की राशि को 95,000 रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही चौतरफा मदद के लिए धामी ने लोगों से अपील की है तो मदद के हाथ बढ़ाने वालों का आभार व्यक्त किया है.

बीते 17 अक्टूबर से हुई भारी बारिश और भूस्खलन की बड़ी घटनाओं के चलते राज्य के कई हिस्सों में आफत का आलम नज़र आया तो कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए. सीएम धामी ने इस पूरी आपदा में हुए नुकसान का आंकलन करने और राहत कार्यों की निगरानी के लिए एक हाई लेवल बनाए जाने की बात करते हुए राहत राशि में इज़ाफ़े का भी ऐलान किया. आपदा प्रभावितों को मदद की राशि अब 5000 रुपये मिलेगी तो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए राहत राशि को बढ़ाकर 7500 रुपये कर दिया गया है.आपदा को लेकर राहत कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद धामी ने बताया कि ये तमाम रकम मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से दी जाएगी. धामी ने कहा कि उनकी सरकार की मंशा यही है कि जल्द से जल्द राहत कार्य किए जाएं. इसके साथ ही, धामी ने केंद्र सरकार के साथ ही यूपी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों का आभार जताया क्योंकि इन राज्यों ने उत्तराखंड की मदद के लिए सहयोग देने की घोषणाएं कीं. धामी ने एनजीओ, बड़ी संस्थाओं और तमाम दानदाताओं से अपील करते हुए उत्तराखंड के लिए आर्थिक मदद का अनुरोध किया. हंस फाउंडेशन 5 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान करने वाली संस्था है. इसी तर्ज पर धामी ने कहा कि अन्य संस्थाएं भी आगे आएं और मदद का हाथ बढ़ाएं तो निश्चित रूप से उत्तराखंड कठिन समय से उबरने में सफल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *