यूपी चुनाव में AAP अकेले ठोकेगी ताल या गठबंधन कर करेगी कमाल?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की अटकलों पर अब विराम लगता दिख रहा है. खबर है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी यूपी चुनाव में अकेले ही उतरने की तैयारी कर रही है. दरअसल आप सांसद संजय सिंह ने 24 नवंबर को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलें तेज़ हो गईं. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत अटक गई है और यूपी चुनाव के लिए 150 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी आप एक सप्ताह के अंदर करीब 100 नामों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी पहले ही की गई घोषणा के मुताबिक अब राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम लगभग एक हफ्ते में लगभग 100 उम्मीदवारों की लिस्ट और फिर उसके तुरंत बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर देंगे. इसके साथ ही दिसंबर के अंत तक कम से कम 350-400 उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान दिया जा सकता है.’ इससे पहले संजय सिंह ने पिछले महीने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर बातचीत के स्पष्ट संकेत दिए थे. अखिलेश से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि बैठक सकारात्मक रही और वे भाजपा को हराने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में संभावित गठबंधन के लिए एक समझौते तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत के फेल होने की खबर को तब और बल मिला जब पार्टी के वरिष्ठ नेता ने तमाम सदस्यों को सभी सीटों के लिए तैयार रहने को कहा. इसके बाद दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि स्क्रीनिंग की प्रक्रिया फिर से तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *