भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पहुंचे देहरादून, सियासी तनातनी के बाद अहम है दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को देहरादून पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दमखम परखेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा एक-एक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारी और विधायक की स्थिति की जानकारी लेंगे। मैराथन बैठकों का यह दौर करीब पांच से छह घंटे चलेगा। पार्टी ने गढ़वाल मंडल की 41 सीटों पर तैनात सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और विस्तारकों के अलावा प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाया है। जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। हर विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक व जिलाध्यक्ष की टीम के साथ नड्डा बैठेंगे और उनसे जमीनी रिपोर्ट लेंगे।
देहरादून। सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के पास राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीड बैक है। यह फीड बैक पार्टी ने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट और सांगठनिक नेटवर्क से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है। चूंकि राष्ट्ीय अध्यक्ष के पास अपना फीडबैक है लिहाजा स्थानीय भाजपाई उन्हें बरगला नहीं सकेंगे। भाजपा नड्डा पिछले तीन महीनों के दौरान तैनात की गई टीम से अपने फीड बैक मिलान करेंगे और उस आधार पर नई चुनावी रणनीति की टिप्स देंगे। नड्डा विधानसभा क्षेत्र वार पार्टी की तैयारियों की परख करेंगे। उनकी पहली कसौटी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे होंगे। दूसरी कसौटी केंद्र व राज्य सरकार के फैसलों व नीतियों के प्रभाव होगा। विधानसभा में सांगठनिक नेटवर्क, टिकट के दावेदार, विधायकों के खिलाफ सत्ता रोधी रुझान, विपक्षी दलों का मजबूती, पार्टी की कमजोरियां, इन सभी कसौटियों पर नड्डा पार्टी का दमखम तोलेंगे।