रायपुर विधानसभा सीट से गुरूजी हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार!

रायपुर विधानसभा सीट से गुरूजी हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार!
रायपुर विस सीट पर उमेश शर्मा को गुरूजी दे सकते हैं टक्कर!

देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट पर जहां भाजपा के कद्दावर नेता उमेश शर्मा काऊ दो बार से लगातार जीतते आ रहे हैं वहीं भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी जिनको गुरूजी के नाम से भी जाना जाता है इस सीट से प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस से पिछली बार प्रभुलाल बहुगुणा को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन आदमकद वाले उमेश शर्मा उर्फ काऊ की वह नींव तक नहीं हिला पाये। इस बार भी उमेश शर्मा अपनी सीट को बहुत ही आसानी से फतह करने की सोेच रहे थे लेकिन उनको नहीं पता था कि संघ से जुड़े और भाजपा में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी उर्फ गुरूजी कांग्रेस का दामन थाम लेंगे और उनका सामना 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता है। जबसे गुरू जी ने कांग्रेस की सदस्यता ली है तभी से वह रायपुर विधानसभा क्षेत्र से कई भाजपाईयों को कांग्रेस की सदस्यता दिला चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हरीश रावत के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी तादाद में लोग आये जिसको देखकर हरीश रावत काफी गदगद दिखे। माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस रायपुर सीट से गुरूजी को ही टिकट दे सकते हैं।

अगर कांग्रेस को रायपुर विधानसभा सीट को जीतना है तो गुरूजी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो भाजपा के दमदार विधायक उमेश शर्मा काऊ को टक्कर दे सकते हैं। गुरूजी लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनसम्पर्क कर जनता को भाजपा के शासनकाल में आसमान छूती मंहगाई के बारे में बता रहे हैं उनका कहना है कि जबसे देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है मंहगाई चरम पर है, बेरोजगारी में यह सरकार विफल साबित हुई है। उनका कहना है कि कांग्रेस रायपुर विधानसभा सीट से अगर टिकट देती है तो निश्चित ही इस बार रायपुर की जनता हाथ का साथ देकर कांग्रेस को मजबूती देगी।

नुसरत एन. खान की खास रिपोर्ट: 8218241220

E-mail: kaumiguldasta@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *