पंजाबः किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है मान सरकार, पढ़िये पूरी खबर

आम आदमी पार्टी पंजाब में एक नया प्रशासनिक मॉडल विकसित करने की कोशिश करेगी। इसमें जनता के कार्य प्रशासन की नीतियों के केंद्र में होंगे तो सरकार नागरिकों के सहयोगी के रूप में नजर आएगी। आम आदमी पार्टी का मानना है कि उसकी राष्ट्रीय महत्त्वाकांक्षा को पूरा करने में पंजाब मॉडल अहम भूमिका निभा सकता है। लिहाजा पहले दिन से ही पंजाब मॉडल को सुपर हिट बनाने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भगवंत मान सरकार शपथ ग्रहण के बाद किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार सबसे पहले किसानों से किया गया वादा पूरा कर उनके प्रति अपना ऋण चुकाने की तैयारी कर रही है। इसमें बैसाखी तक सभी किसानों को मुफ्त बिजली देने और सभी सीमांत, लघु और मध्यम किसानों को पूरी तरह कर्जमाफी देने की रणनीति पर काम हो रहा है। अधिकारियों से संबंधित आंकड़े जुटाने को कह दिया गया है जिससे योजना को समय रहते अमल में लाया जा सके।

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने अमर उजाला को बताया कि पार्टी यह मानती है कि एतिहासिक प्रदर्शन के साथ आम आदमी पार्टी को सत्ता में पहुंचाने में किसानों, महिलाओं और युवाओं ने सबसे प्रमुख भूमिका निभाई है। इसलिए सरकार इन तीनों प्रमुख वर्गों से किए गए वादे सबसे पहले पूरा कर इन वर्गों में एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है। नेता के मुताबिक बैसाखी के त्योहार के साथ ही महिलाओं को पेंशन देने की योजना पर भी काम शुरू किया जा सकता है। इसे भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब की महिलाओं को दिया गया तोहफा माना जा सकता है। सरकार ने चुनाव में आने से पहले सभी महिलाओं को 1000 प्रति माह सहायता देने का वादा किया था। इसके अलावा बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल तक अनुसूचित वर्गों के छात्रों के लिए विशेष योजना की शुरुआत की जा सकती है। इसमें छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति योजना, आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता, स्वउद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन राशि और ट्रेनिंग देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर पंजाब के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *