गोरखपुर में बोले ब्ड योगीरू उत्तर प्रदेश हुआ दंगा मुक्त राज्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है, तो किसानों का सम्मान भी है। विकास के लिए आधारभूत संरचना की परियोजनाएं हैं, तो गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं। इस दौरान सरकार ने कई वादों पर अमल किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इनकी मदद से 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।