आज देश के लोगों में मोदी के विकल्प के तौर पर अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे: मनीष सिसौदिया

कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस पर दिनभर रार चली। वहीं मनीष सिसोदिया ने इस पूरे मामले को अब 2024 लोक सभा चुनाव से जुड़ दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरी दिली इच्छा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल 2024 में प्रधानमंत्री बनें बल्कि यह आम जनता की इच्छा है। उन्होंने कहा कि ‘एक मौका केजरीवाल को’ आज राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन गया है।

आज देश के लोगों में मोदी के विकल्प के तौर पर अरविंद केजरीवाल में नजर आ रहे हैं। क्योंकि अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते हैं। वहीं बीजेपी, सीबीआई, उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्य सचिव का आज एक ही मकसद है, केजरीवाल को रोकना। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो 2024 का चुनाव भाजपा के हाथ से निकल जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने सिसोदिया के घर समेत दिल्ली-एनसीआर में 31 जगहों पर कथित आबकारी नीति घोटाले में छापे मारे थे। इसके अगले दिन यानी शनिवार को मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन सीबीआई को गुजरात में हर साल चोरी होने वाले 10,000 करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क की भी जांच करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *