यूपी में कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती, खेल कोटा के उम्मीदवारों को मौका
UP Police Constable Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटा के उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन अब ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे भर्ती के नोटिफिकेशन को अपना आवेदन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और तय तारीख से अपना आवेदन भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
इस तारीख से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 01 अक्तूबर, 2022 से शुरू किया जाएगा। वहीं, बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।