सीएम धामी ने कहा- उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विवि बनाने पर करेंगे विचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वेदों में पूरे ब्रह्मांड का रहस्य समाया है, इस रहस्य को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र को जानना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री सोमवार को पांचवें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ के समापन समारोह में बोल रहे थे। आचार्य इंदु प्रकाश की उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री धामी ने विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड ज्योतिष परिषद का भी गठन किया है, जिससे हमारी भावी पीढ़ी भी इस विज्ञान का लाभ उठाए। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए 83 ज्योतिषाचार्यों को सीएम धामी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ज्योतिष शास्त्र का पुराना इतिहास रहा है। देवभूमि ज्योतिष, धर्म, आध्यात्म, संस्कृति एवं वेदों की भूमि है। यहां अनेक ऋषि-मुनियों एवं हमारे पूर्वजों ने यज्ञ किए, ज्ञान-विज्ञान का संदेश दिया। कहा कि भारत की महान भूमि ज्ञान, कर्म, उपासना के साथ-साथ लौकिक और अलौकिक विधाओं और रहस्यों को उजागर करने वाली भूमि है। ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा नेत्र है जो भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों काल को देख सकता है। यह शास्त्र भौतिक, आध्यात्मिक और दैविक विचारों का समन्वय है। इससे पूर्व अमर उजाला के संपादक दयाशंकर शुक्ल सागर ने मुख्यमंत्री व मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। ग्राफिक एरा के संस्थापक कमल घनसाला ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। अमर उजाला के महाप्रबंधक डीडी जोशी व टीम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, ग्राफिक एरा के संस्थापक कमल घनसाला, ज्योतिषाचार्य अजय भांबी, आचार्य सतीश शर्मा, जय गोविंद शास्त्री, आचार्य संजीव श्रीवास्त, विनोद त्यागी, दीप शिखा मिश्रा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *