ट्रेंडिंग समाचारमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में हाड़ कंपा रही ठंड, नौगांव में 0.2 डिग्री तापमान दर्ज

नया साल मध्यप्रदेश के लिए कड़ाके की ठंड लेकर आया है, जहां दिसंबर के महीने में लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी, तो वहीं अब जनवरी के महीने में लोग हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बेहाल हो गए हैं। आलम ये है कि प्रदेश के कई हिस्सों में लोग सूर्य देव के दर्शनों के लिए तरस गए हैं। अलाव के सहारे लोग किसी तरह दिन काट रहे हैं। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, छतरपुर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, राजगढ़ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है, तो वहीं कई जगहों पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिन स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं वहां भी परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। ठंड को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है। वहीं, घनो कोहरे के चलते विजिबिलीटी काफी कम हो गई है। घरों में काम करने के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शीतलहर के चलते लोग गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

बीते 24 घंटों की बात करें तो मौसम विभाग की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। गुना और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा रहा, जबकि दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर और सतना जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। सागर और छतरपुर में जिलों तीव्र शीतलहर एवं गुना और दतिया जिलों में गुरुवार को भी शीतलहर का प्रभाव रहा। ग्वालियर, दतिया और छतरपुर जिलों में तीव्र शीतल दिन एवं सिवनी, छिंदवाड़ा, रीवा, उज्जैन और धार जिलों में शीतल दिन रहा। छतरपुर, दतिया और गुना जिले में पाले का प्रभाव  भी देखने को मिला। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे हालांकि शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया। सागर संभाग में तापमान सामान्य से विशेष रूप से कम ग्वालियर और भोपाल में सामान्य से काफी कम, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभागों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में सामान्य रहा। गुरुवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.2 °C नौगांव में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने छतरपुर जिले में बहुत घना कोहरा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि ग्वालियर चम्बल एवं नर्मदापुरम संभागों, रायसेन, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सतना, सिवनी, पद्मा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर और चम्बल संभागों, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिले में पाला गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चम्बल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की चेतावनी देते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि चम्बल संभाग, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर दतिया, नीमच, मंदसौर और रायसेन जिलों में शीतलदिन होने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *