Dehradun: कोरोना के खतरे को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

देहरादूनण् केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया हैए ताकि कोविड.19 का खतरा आने पर उसका सामना किया जा सकेण् इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव डॉण् आर राजेश कुमार के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों के चिकित्सा इकाइयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गयाण् मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉण् आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल कोरोनेशन का जायजा लियाण् उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्डए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरणों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को इलाज के दौरान गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिएण् इसी के साथ ही उन्होंने चिकित्सकोंए स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क और सावधान रहने के निर्देश भी दिएण्

अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव डॉण् आर राजेश कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया और उन्होंने प्लांट में गैस स्टोरए ऑक्सीजन दबावए ऑक्सीजन की शुद्धता का निरीक्षण कियाण् इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉण् राजेश कुमार ने कहा कि अब तक प्रदेश में कोई मामला ऐसा नहीं आया हैए लेकिन फिर भी आम जनमानस से हमारी अपील है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंण् बूस्टर डोज अवश्य लेंण् उन्होंने जानकारी दी है कि जनता को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं और इसी के साथ ही सरकार से वैक्सीन मंगवाई भी जा रही हैण्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *