MP News: सोने के रंगों से बनाई राष्ट्रपति की पेंटिंग, प्रवासी भारतीय सम्मलेन में की भेंट
जयपुर के चांदमल कुमरावत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की एक पेंटिंग इंदौर आगमन पर उन्हें भेंट की। चांद अब तक 8 राष्ट्रपतियों को इस तरह की पेंटिंग बनाकर दे चुके हैं। वे बताते हैं कि इस पेंटिंग में ऑयल कलर के अलावा गोल्डन कलर और वर्क का भी इस्तेमाल हुआ है।
सात ग्राम गोल्ड का कलर तैयार कर राष्ट्रपति के चश्मे की फ्रेम और आभूषण बनाए गए। चांद इस पेंटिंग को जयपुर से बना कर लाए थे और इंदौर में उसे नक्काशीदार लकड़ी में फ्रेम करवाया। इंदौर आगमन के दौरान राष्ट्रपति को यह पेंटिंग चांद कुमरावत ने भेंट की। उनके द्वारा बनाई के साथ कई मेहमानों ने फोटो भी खिंचवाई।