महाशिवरात्री 2023: देहरादून में गढ़ी बाजार से टपकेश्वर मंदिर तक रहेगा जीरो जोन
महाशिवरात्रि को लेकर टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र के लिए यातायात पुलिस ने प्लान जारी किया है। पर्व को लेकर शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार पूरे दिन के लिए गढ़ी बाजार से टपकेश्वर मंदिर तक जीरो जोन रहेगा। इस मार्ग पर कोई वाहन नहीं चलेगा। इसके अलावा यातायात पुलिस ने कई स्थलों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि जनता से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। सड़कों पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
ये रहेगी यातायात व्यवस्था:
- कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट चौक तक वन वे व्यवस्था शनिवार को सुबह छह बजे से लागू रहेगी। कोलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट की ओर कोई वाहन नही भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर, आईएसबीटी से बल्लूपुर, गढ़ी कैंट की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर/कौलागढ़ से किशननगर, बिंदाल चौकी तिराहा, पोस्ट ऑफिस तिराहा से गढ़ी कैंट चौक की ओर डायवर्ट रहेंगे।
- गढ़ी कैंट चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वन वे रहेगा, कोई भी वाहन गढ़ी कैंट से पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं जाएगा। गढ़ी कैंट चौक से वाहनों को कौलागढ़ चौक/बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था
- डाकरा ग्राउंड -चारपहिया
- आईएचएम-चारपहिया
- गढ़ी कैंट थाने के सामने उपलब्ध खाली स्थान- दोपहिया वाहन
- नींबूवाला रोड पर सड़क किनारे सामांतर- दोपहिया वाहन