Indore Bawadi Accident: प्रभावित परिवारों का कमल नाथ ने बांटा दर्द, दो घंटे बाद काटा केक
बड़े हादसों को लेकर नेताओं की संवेदना खत्म हो चुकी है। बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी धंसने से ३६ लोगों की जान चली गई और राजनेता इस पर भी राजनीति कर रहे है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ कांग्रेस नेताओं के साथ हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे और फिर पटेल नगर पहुंचकर शोक संवेदनाएं भी प्रकट की,लेकिन कुछ देर बाद सोश्यल मीडिया पर उनका केक काटते हुए फोटो वायरल हुआ। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खरगोन जिले के बोरांवा गांव गए थे। कमल नाथ के द्वारा केक काटे जाने पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाला उठाया है। उन्होंने कहा कि कमल नाथ बावड़ी हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले, उनसे मिलने के बाद कोई कैसे जश्न मना सकता है?
पीड़ितों से मिलने के बाद केक काटकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। उधर कांग्रेस नेता राजेश चौकसे ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव के कारण ही अवैध निर्माण नहीं तोड़ा जा सका। अब नेता पीड़ितों के गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे है,इसलिए शुक्रवार को हादसे में मृत लोगों की अंत्येष्ठी में भाजपा के नेता गायब दिखे। सांसद शंकर लालवानी खुद भोपाल चले गए थे, ताकि खुद के समाज के लोगों के गुस्से का शिकार न होना पड़े।