MP News: मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने में जुटी BJP
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया मन की बात का कार्यक्रम राविवार को अपना शतक पूरा करने वाला है, जिसके लिए देशभर में भाजपा कार्यकर्ता इसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। राजगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित जिला भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को जिले के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंन्ह गुर्जर ने बताया कि, 30 अप्रैल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को राजगढ़ जिले के 1378 बूथों पर तो सुना ही जायेगा, साथ ही 500 ऐसे स्थान चिन्हित किये गये हैं, जिन पर 5000 से अधिक लोग मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इसको लेकर जिला पार्टी मुख्यालय पर समीक्षा बैठक की एवं जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरे जिले के समस्त देवतुल्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि, 30 अप्रैल को आप सभी अपने बूथ पर प्रातः 11 बजे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।