मध्य प्रदेश एमपी में सिंधिया विरोध गहराया बीजेपी में बढ़ रही है बागियों की लिस्ट! May 8, 2023 Kaumi Guldasta विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मध्यप्रदेश में भाजपा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी के अंदर विद्रोह की लहर भी उठती दिख रही है और अगर इसे जल्द शांत नहीं किया गया तो बीजेपी को नुक्सान झेलना पद सकता है।