MP Politics: वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा आरोप, बोले- ‘आपके हाथ खून से सने हैं, जल्द ही कर्मों की सजा मिलेगी’
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है। जहां कमलनाथ प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साधते रहते हैं तो वहीं अब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर उन पर बड़ा हमला बोला है। वीडी शर्मा ने कटनी प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में सिख दंगों को लेकर कहा कि ‘भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम जो पूरे भारत को झकझोर देता है। 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की नृशंस हत्याएं, जिस प्रकार से हजारों लोगों पर आक्रमण किए गए थे, कई लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसका जो कमीशन बना था उस कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई की इंक्वायरी में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं। दूसरे श्रीमान जगदीश टाइटलर जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं, सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है जल्द ही जेल के सलाखों के पीछे होंगे।